दिल्ली और बेंगलुरु में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बेंगलुरु में 40 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जबकि दिल्ली में 20 से अधिक स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई है. सुबह 9:40 बजे इन स्कूलों को ईमेल भेजे गए, जिसमें क्लासरूम के अंदर बम रखे होने और स्कूल को उड़ाने की बात कही गई थी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.