scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Case: NCB करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ!

Sushant Singh Case: NCB करेगी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ!

सुशांत मौत केस में 3 एजेंसियां एक्शन में है. एनसीबी, ईडी और सीबीआई. जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है रिया चक्रवर्ती की तरफ गिरफ्तारी का शिकंजा कसता जा रहा है. ड्रग्स कनेक्शन में शोविक के कबूलनामे के बाद अब ज्यादा कुछ नहीं बचा है. सूत्रों के मुताबिक आज एनसीबी रिया को समन करेगी और कल पूछताछ संभव है. सुशांत केस में सबसे आखिर में NCB की एंट्री हुई लेकिन जिस तेजी एक्शन किया उसे हर कोई हैरान रह गया. कल की छापेमारी के बाद ही से ही रिया की गिरफ्तारी की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी. नारकोटिक्स ब्यूरो ने रिया की चैट के आधार पर ही धरपकड़ शुरू की. अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें दो जमानत पर रिहा है. इनमें सबसे बड़ी गिरफ्तारी रिया के भाई शोविक की है. कल ही शोविक को घर से उठाया गया और देर शाम गिरफ्तारी हो गई. एनसीबी अब रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement