scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर उतरी सफेद मौत, 12 दिन में चार एवलाॅन्च, मलबे में दबी कई जिंदगियां

पहाड़ों पर उतरी सफेद मौत, 12 दिन में चार एवलाॅन्च, मलबे में दबी कई जिंदगियां

बर्फीले तूफान के बाद अथाह बर्फ के बीच अब ज़िंदगी की तलाश हो रही है. देवभूमि में आए इस एवलॉन्च ने एक तरह से तबाही का अलार्म ही बजा दिया है. उत्तराखंड के पहाड़ों का ये हिस्सा 12 दिन में चौथी बार बर्फीले तूफान की चपेट में आया है. उत्तराखंड के द्रोपदी का डंडा शिखर पर आए बर्फीले बवंडर में अब भी 22 ज़िंदगियां लापता हैं जबकि 9 शव बरामद हो चुके हैं. जिंदगी को बचाने का ऑपरेशन जारी है.

Some parts of the mountains of Uttarakhand have come under the grip of snow storms for the fourth time in 12 days. 22 lives are still missing while 9 bodies have been recovered from the tornado that hit the Draupadi ka Danda peak in Uttarakhand.

Advertisement
Advertisement