scorecardresearch
 
Advertisement

गांधीनगर में 2 दिनों की RSS की बैठक खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं ये बातें

गांधीनगर में 2 दिनों की RSS की बैठक खत्म, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहीं ये बातें

गुजरात में पिछले तीन दिन से जारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बाद गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने यहां कहा कि बीते वर्ष 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ, जिसके बाद देश में उत्साह है. अयोध्या में भव्य मंदिर बने इसका सभी को इंतजार है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में RSS के सह-सरकार्यवाह कृष्णगोपाल ने जानकारी दी कि कोरोना काल में देश का समाज एकजुट होकर सामने आया और हर किसी की मदद करने की कोशिश की. अब इस बैठक में कोरोना काल में स्वयंसेवकों द्वारा जो राहत कार्य किए गए हैं, उसपर चर्चा की गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Rashtriya Swayamsevak Sangh's meeting, which was going on for the last three days in Gujarat, is over. After this meeting, a press conference was held. During the press conference, RSS' Krishna Gopal said that in the times of Corona, society came together to help eachother. Krishna Gopal also talked about the relief work done by RSS during Corona times.

Advertisement
Advertisement