scorecardresearch
 
Advertisement

₹6 के Tea, Samosa और ₹37 की Thali, Candidates के लिए चुनावी पकवान का रेट तय

₹6 के Tea, Samosa और ₹37 की Thali, Candidates के लिए चुनावी पकवान का रेट तय

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए चाय, समोसा, पूरी, सब्जी के दाम तय कर दिए हैं. अब चाहे उम्मीदवार बीजेपी का हो या समाजवादी पार्टी का या कांग्रेस का, कोई भी किसी 6 रुपए की चाय से ज्यादा और 6 रुपए के समोसे से ज्यादा नहीं खिला सकता है. पूरी-सब्जी काे दाम भी 37 रुपए तय किए गए हैं. इसके अलावा बीएमडब्ल्यू, मसर्डिज, फॉर्चूनर, इनोवा जैसी गाड़ियों का किराया भी चुनाव आयोग ने तय कर दिया है. हर चुनाव में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ये सूची जारी करते हैं. आजतक एक्सप्लेनर में बात चुनाव आयोग की प्राइज लिस्ट की. देखें आजतक एक्सप्लेनर.

Advertisement
Advertisement