scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान: परीक्षा पर संग्राम! मंत्री चिट्ठी लिख रहे, RPSC पर छात्र क्यों भड़क रहे?

राजस्थान: परीक्षा पर संग्राम! मंत्री चिट्ठी लिख रहे, RPSC पर छात्र क्यों भड़क रहे?

राजस्थान में बेरोज़गार युवा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के फैसलों का विरोध कर रहे हैं; RAS 2023 परीक्षा पूरी हुए बिना RAS 2024 परीक्षा जून में कराने और UGC NET के साथ स्कूल लेक्चरर परीक्षा की तिथि रखने पर आपत्ति है. छात्रों के अनुसार, इससे '20-30% सीटें डुप्लीकेसी में बेकार हो जाएंगी' और कई योग्य उम्मीदवारों का नुकसान होगा.

Advertisement
Advertisement