एक मकान को तोड़े जाने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में कहा गया है, 'इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ़ हम कठोर कार्रवाई करने वाले...पूरा मकान कैसे टूटा इसकी मैं जांच कराऊंगा'. मकान मालिक से लिखित शिकायत और तथ्य मांगे गए हैं; प्रथम दृष्टया, नियमों का पालन कर मकान तोड़ने की कार्रवाई नहीं दिखती और मकान के निर्माण पर भी सवाल हैं, जिस पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.