सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना के मामले में दोषी ठहराए गए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि सजा उन्हें बोलने से नहीं रोकेगी. प्रीम कोर्ट ने सोमवार को वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को अवमानना मामले में सजा सुनाते हुए एक रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रशांत भूषण को राजीव धवन ने जुर्माना भरने को एक रुपया दिया. इंडिया टुडे से खास बातचीत में प्रशांत भूषण ने कहा कि फैसला उनकी ट्वीट करने की आदतों को तोड़ सकता है, लेकिन वो गलत के खिलाफ बोलना बंद नहीं करेंगे. देखें आजतक संवाददाता संजय शर्मा की रिपोर्ट.