scorecardresearch
 
Advertisement

शीश गंज गुरुद्वारा पहुंचे PM Modi, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर टेका मत्था

शीश गंज गुरुद्वारा पहुंचे PM Modi, गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर टेका मत्था

आज सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर का चार सौवां प्रकाश पर्व है. इस मौके पर आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली शीशगंज गुरुद्वारा पहुंचे और वहां मत्था टेका. खास बात ये है कि पीएम बगैर खास सुरक्षा तामझाम के गुरुद्वारा पहुंचे. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा श्रीगुरु तेगबहादुर का सर्वोच्च बलिदान लोगों को प्रेरणा देता है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री एक बार अचानक बिना खास सुरक्षा तामझाम के रकबगंज गुरूद्वारा पहुंच चुके हैं. देखें वीडियो.

Today is the 400th Prakash Parv of the ninth Guru Tegh Bahadur of Sikhism. On this occasion, Prime Minister Narendra Modi reached Shish Ganj Gurudwara in Delhi in the morning. Here he prayed. The Prime Minister arrived here without any security route and special security arrangements. Watch video

Advertisement
Advertisement