प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानून मंत्रियों और कानून सचिवों के ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान, पीएम मोदी ने मजबूत न्याय व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के लिए मजबूत न्याय व्यवस्था जरूरी है. देश में न्याय मिलने में देरी न होनी चाहिए. पीएम मोदी ने आगे कहा कि '8 सालों में देश ने हमने दूर की कानूनी अड़चने. जनता पर गैर जरूरी दबाव हटाने पर जोर दिया. देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.
Prime Minister Narendra Modi addressed the inaugural session of All India Conference of Law Ministers and Secretariat. PM Modi stressed on the strong and healthy law system in India. Watch complete address in this video.