संसद की कार्यवाही न चलने पर लगातार चर्चा हो रही है. एक सांसद ने सदन के ठप रहने पर सांसदों के भत्ते और अन्य खर्चों को उनकी सैलरी से वसूलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि "सदन का जो खर्चा है वो सदन ना चले तो एमपीओ के जेब से ही वसूला जाना चाहिए. भत्ते के साथ साथ देना ही नहीं चाहिए.