पहलगाम आतंकी हमले की एनआईए जांच में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर फारूक अहमद तदवा का नाम सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, फारूक अहमद पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) का नेटवर्क चला रहा था और हमले के लिए रसद एवं स्थानीय जानकारी मुहैया कराने में उसकी भूमिका बताई जा रही है.