भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. यह 'ऑपरेशन महादेव' के तहत किया गया. सेना को जुलाई महीने की शुरुआत में इस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. मारे गए आतंकियों में मोस्ट वांटेड आतंकी हाशिम मूसा के होने की आशंका है, जिस पर 20 लाख रुपये का इनाम था और जिसने पहलगाम हमले में 25 हिंदुओं की धर्म पूछकर हत्या की थी.