scorecardresearch
 
Advertisement

शिवलिंग में सुराख पर नया घमासान, कृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और याचिका, देखें Breaking News

शिवलिंग में सुराख पर नया घमासान, कृष्ण जन्मभूमि मामले में एक और याचिका, देखें Breaking News

ज्ञानवापी की लड़ाई अब सीधे-सीधे शिवलिंग पर उतर आई है. हिदू पक्ष की दलीलों का पूरा जोर सर्वे में मिले इस सबूत को शिवलिंग साबित करने पर टिका है तो मुस्लिम पक्ष इस दावे का दम निकालने की कोशिश में लगा है. इस लड़ाई में शिवलिंग ही सबकुछ है. ये सबसे बड़ा सबूत भी है और सबसे बड़ा सहारा भी. इसलिए शिवलिंग पर सबसे बड़ी मोर्चाबंदी भी है. हिंदू पक्ष का दावा है कि शिवलिंग से जान-बूझकर छेड़छाड़ की गई. मस्जिद के स्टोररूम से वो चकरी भी मिली है जिससे शिवलिंग में सुराख करने की कोशिश की गई. शिवलिंग को हटाने का भी प्रयास हुआ लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने ऐसा नहीं होने दिया. देखें ब्रेकिंग न्यूज.

The Hindu side claims that the Shivling was deliberately tampered with and a 63 cm hole was made in it to prove it was a fountain. The Chakri has also been found in the storeroom of the mosque, through which the hole was made. Watch breaking news.

Advertisement
Advertisement