scorecardresearch
 
Advertisement

खासतौर से नेताओं और VIP के लिए तैयार की गई ये बुलेट जैकेट, जान‍िए खास‍ियत

खासतौर से नेताओं और VIP के लिए तैयार की गई ये बुलेट जैकेट, जान‍िए खास‍ियत

आने वाले दिनों में यूपी समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नेताओं के बीच बुलेट प्रूफ़ जैकेट की माँग बढ़ जाती है. इसी के चलते पहली बार नोएडा में मेक इन इंडिया के तहत लाइट वेट जैकेट का उत्पादन शुरू हो गया है. सुरक्षा की दृष्टि से नेताओं व VVIP के लिए Make in India प्रोग्राम के तहत एक कंपनी द्वारा Bullet Proof Jacket बनाई गई हैं. जो Light Weight होने के साथ ही बहुत मजबूत भी हैं. देखिए यह खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement