केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी केंद्रीय संस्थानों को अहम निर्देश दिए हैं. अब उनकी कैंटीन में समोसा, जलेबी समेत सभी खाद्य पदार्थों पर चेतावनी वाले पोस्टर लगेंगे. इन पोस्टरों में खाने में फैट और शुगर की मात्रा के साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने की जानकारी होगी. यह सिगरेट-तंबाकू पैकेट पर दी जाने वाली चेतावनी जैसा होगा.