लक्ष्मी विलास बैंक पर 17 नवंबर को एक महीने के लिए Moratorium लगाया गया था. लेकिन ठीक 10 दिन के बाद 27 November को इस बैंक का नामो-निशान मिट जाएगा. मोदी सरकार ने संकटग्रस्त Lलक्ष्मी विलास बैंक के DBS India में विलय को मंजूरी दे दी है. जिसके तहत लक्ष्मी विलास बैंक का अस्तित्व 27 नवंबर को खत्म हो जाएगा.