जमीन के बदले नौकरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चल रहे ट्रायल पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. लालू प्रसाद यादव ने हाईकोर्ट में चल रहे ट्रायल्स पर रोक लगाने और जमीन के बदले नौकरी सौदे मामले में दर्ज प्राथमिक रद्द करने की मांग की थी.