तेलंगाना के नगर कुरनूल इलाके में बाढ़ के प्रचंड प्रवाह में फंसे एक युवक को बचाने के लिए दो पुलिसवाले और एक स्थानीय युवक ने मिलकर जान की बाजी लगा दी. पुलिसवालों ने युवक को खींचने की कोशिश की, लेकिन प्रवाह इतना तेज था कि वे सफल नहीं हो पा रहे थे. तभी एक लोकल ने भी मदद की.