scorecardresearch
 
Advertisement

Janmashtami 2021: मंदिरों में उमड़े भक्त, देखें मथुरा से लेकर द्वारका तक कैसे मनाई गई जन्माष्टमी

Janmashtami 2021: मंदिरों में उमड़े भक्त, देखें मथुरा से लेकर द्वारका तक कैसे मनाई गई जन्माष्टमी

देशभर में सोमवार को जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम कश्मीर से कन्याकुमारी तक देखने को मिली. कोरोना काल में कान्हा की नगरी मथुरा में अलग ही नजारा देखने को मिला. नंदलला के दर्शन के लिए देशभर के तमाम मंदिरों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की आधी रात को मथुरा के कारागार में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था. श्रीकृष्ण के जन्म की इसी शुभ घड़ी का उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर जंहा मथुरा और वृन्दावन में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जाती है. वहीं, कृष्ण का ससुराल भी इस दिन पीछे नहीं रहता है. कुदरकोट में भी यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अपने प्रिय दामाद का जन्मदिन मनाने की वजह से इस जगह को खास पहचान मिली हुई है.

The birth of Lord Krishna, believed to be the eighth avatar of Lord Vishnu, is celebrated every year with much fervour. The festival was celebrated enthusiastically at various temples of Mathura and Vrindavan in Uttar Pradesh, a region associated with the legend of Lord Krishna.

Advertisement
Advertisement