29-30 अगस्त की रात PLA ने पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की हिमाकत की. ये इलाका पैंगोंग झील का दक्षिणी हिस्सा था. भारतीय सेना यहां पहले से डटी थी. लिहाजा, चीन की हर चाल बेकार गई. भारतीय सेना ने चीन की टुकड़ी को पीछे जाने पर मजबूर कर दिया. क्या है इस क्षेत्र का पूरा विवाद, जानते हैं.