scorecardresearch
 
Advertisement

know more about Monkeypox: क्या है मंकीपॉक्स, क‍ितने देशों में म‍िल चुके इसके मामले?

know more about Monkeypox: क्या है मंकीपॉक्स, क‍ितने देशों में म‍िल चुके इसके मामले?

दुनिया भर में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक, यूके, यूएस, स्पेन, पुर्तगाल और जर्मनी सहित 20 देशों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है, जिसमें 220 से अधिक मामले और 88 संभावित मामलों की अभी भी जांच की जा रही है. संयुक्त अरब अमीरात ने मंगलवार, 24 मई को अपना पहला मंकीपॉक्स केस घोषित किया. इसकी शुरुआत बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और थकावट से होती है. मंकीपॉक्स तक फैलता है, जब कोई व्यक्ति किसी संक्रमित इंसान, जानवर या सामग्री के संपर्क में आता है. इस बीमारी से जुड़ी अन्य जानकारियों के ल‍िए देखें हमारा ये स्पेशल शो.

Advertisement
Advertisement