दिल्ली के जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री धुलिपुड़ी का कहना है कि हिंदू देवी-देवता ऊंची जाति के नहीं हैं. भगवान शिव भी (शूद्र) के हो सकते हैं. कुलपति ने देश में जाति-संबंधी हिंसा के बीच अपने विचार रखे. उन्होंने कहा है कि मनुष्य जाति के विज्ञान के अनुसार देवता उच्च जाति के नहीं हैं. उन्होंने ये बात 'जेंडर और जस्टिस पर डॉ. बी आर अंबेडकर के विचार: डिकोडिंग द यूनिफॉर्म सिविल कोड' (Dr B R Ambedkar's Thoughts on Gender Justice: Decoding the Uniform Civil Code) में कही.