इजराइल ने 24 घंटे के अंदर ईरान के दो प्रमुख सैन्य अफसरों को मारने का दावा किया है। ताजा हमले में ईरान के ड्रोन विभाग और वेपन ट्रांसफर यूनिट से जुड़े एक कमांडर की मौत हो गई है। यह हमले इजराइल की सटीक खुफिया जानकारी पर आधारित हैं और इनका घोषित लक्ष्य ईरान की परमाणु क्षमताओं को खत्म करना है। इजराइल यह मानकर चल रहा है कि, "आप जीसको कमांडर बनाएंगे, वही इजराइल के निशाने पर आएगा।"