scorecardresearch
 
Advertisement

England की टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, Kuldeep की जगह Natrajan को मौका

England की टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला, Kuldeep की जगह Natrajan को मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मैच है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किया गया है. इंग्लैंड ने टॉम कुरेन की जगह मार्क वुड को टीम में शामिल किया है. वहीं, भारतीय टीम ने कुलदीप यादव की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है. आज जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी. इंग्लैंड ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में वापसी की. इससे पहले भारतीय टीम ने पहले वनडे में 66 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुकी है और आज जीत के साथ वो वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.

England won the toss and invited India to bat first in the third and series decider match. One change has been made in both teams. For India Natarajan comes in for Kuldeep Yadav, while Mark Wood make his spot in place Tom Curren in England team. Watch video

Advertisement
Advertisement