राज्यसभा की सीट नंबर 222 पर नोटों की गड्डियां मिलने का दावा किया जा रहा है. ये सीट अभिषेक मन्नू सिंघवी की है. अपनी सफाई में उनका कहना है कि मैं सदन में सिर्फ ₹500 लेकर जाता हूं. अब मामले में जांच होगी, लेकिन जांच का प्रोसीज़र क्या होगा? नोटों को लेकर क्या है संसद के नियम? क्या नोट ले जाने पर पाबंदी है या एक तय सीमा है? कितनी ही नकदी आप ले जा सकते हैं क्या? जानने के लिए देखें वीडियो.