भारत की पहली mRNA वैक्सीन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर भी असरदार हो सकती है. इसके निर्माण का काम जारी है और फिर ह्यूमन ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी जाएगी. बता दें कि जेनोवा बायोफार्मा (Gennova Biopharma) नाम की कंपनी भारत की पहली mRNA वैक्सीन बना रही है. जानकारी के मुताबिक, Gennova Biopharma ने इंडियन ड्रग्स रेगुलेटरी अथॉरिटी DCGI के पास फेज 2 के क्लीनिकल ट्रायल का डेटा जमा कर दिया है. इसको लेकर आजतक संवाददाता श्रुतिका ने डॉ सुरेश कुमार से ज्यादा जानकारी दी है. देखिए.