उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित पिपराइच इलाके में पशु तस्करों द्वारा एक 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. जानकारी के अनुसार, मवेशी चोरी करने आए तस्करों का जब दीपक गुप्ता नामक युवक ने पीछा किया, तो उन्होंने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद आरोपियों ने युवक के मुंह में गोली मार दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की.