जनरल वेद प्रकाश मलिक ने कारगिल युद्ध को लेकर आज तक से खास बातचीत की है. जनरल मलिक ने करगिल युद्ध को लेकर कई कई अनसुने किस्से भी सुनाए. भारतीय सेना की वीरता की कहानी सुनाते हुए पूर्व सेना प्रमुख ने बताया कि तब भारतीय जवानों में इतना जोश था कि हम LoC भी पार कर जाते.