लीजेंड फील्म मेकर सत्यजीत रे को कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में अनोखे तरीके से सम्मान दिया गया है. सत्यजीत रे और उनकी फिल्मों के फीमेल पात्रों से इस दुर्गापूजा पंडाल को सजाया गया है. ये खास पंडाल कोलकाता का यूनीक दुर्गा पूजा पंडाल है. जहां नवरात्र के मौके पर सत्यजीत रे को खास अंदाज में सम्मान दिया गया है.