scorecardresearch
 
Advertisement

कभी अंतरराष्ट्रीय बाजार तो कभी जाड़े को बताई वजह, देखें महंगे तेल पर क्या-क्या बोले मंत्री

कभी अंतरराष्ट्रीय बाजार तो कभी जाड़े को बताई वजह, देखें महंगे तेल पर क्या-क्या बोले मंत्री

तेल की महंगाई से गुस्से में उबलते आम आदमी को पता ही नहीं है कि वो अपनी बाइक, कार की टंकी में सिर्फ पेट्रोल डीजल नहीं डलवा रहा है, बल्कि अपना पेट काटकर, अपनी जेब जलाकर देशसेवा कर रहा है. 25 दिनों में पेट्रोल-डीजल 6 रुपए से ज्यादा प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 42 दिन के भीतर 24 बार पेट्रोल डीजल के दाम महंगाई की टंकी फाड़कर बढ़ चुके हैं. ऐसे में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि भारत सरकार हो या राज्य सरकारें, कोरोना में लगभग 35000 करोड़ से ज्यादा एक साल में टीके में खर्चा हो रहा है. अभी अभी 1 लाख करोड़ रुपया खर्चा करके प्रधानमंत्री जी ने मुफ्त में खाद्यान में देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरु की है. पीएम किसान में हजारों करोड़ रुपया सीधे किसान के खाते में पहुंचाया गया है. अभी अभी किसानों के हित को ध्यान में रखते चावल गेहूं की एमएसपी घोषित की गई है. ये सारे खर्चे औऱ अभी रोजगार सृजन डेवलेपमेंट के लिए इस कष्ट के समय में हम पैसा बचाकर लोककल्याण के काम में लगाएं.

With prices of petrol and diesel climbing steeply, Oil Minister Dharmendra Pradhan Sunday agreed that the rates were a problem, but said that since government expenses are up due to Covid relief measures, the Centre is saving money to spend on welfare schemes. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement