जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश के कारण पुंछ के मेंढर सेक्टर में कई नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के चलते कुछ रास्ते पूरी तरह से पानी में बह गए हैं. स्थिति ऐसी है कि इन रास्तों को तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता. नाव का उपयोग भी संभव नहीं है, लिहाजा लोगों ने अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए JCB की मदद लेना शुरू कर दिया है. JCB चालक लोगों को एक पार से दूसरे पार ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.