दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आज यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह सीनियर आईपीएस अफसर बालाजी श्रीवास्तव राजधानी दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. बालाजी ने 9 साल तक कैबिनेट सेक्रेटिएट में रहते हुए रॉ के लिए अपनी सेवाएं दी हैं. वो दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर भी रह चुके हैं. बता दें कि एसएन श्रीवास्तव को उस समय दिल्ली पुलिस की कमान दी गई थी, जब उनके सामने देश की राजधानी में नार्थ-ईस्ट दंगों की चुनौती थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi Police has a new commissioner-1988 batch IPS officer Balaji Srivastava. Srivastava will take charge of the force on June 30, as per a notification issued on Tuesday. Balaji Srivastava is currently serving as special commissioner of police (vigilance) in the Delhi Police. Watch the video for more information.