आज तक के शो 'बहस बाजकर' में देश में शिक्षा के भगवाकरण पर एक लाइव पोल कराया गया. दर्शकों और स्टूडियो में मौजूद लोगों ने क्यूआर कोड स्कैन करके अपने वोट डाले. वोटिंग के अंत में 55 फीसदी लोगों ने कहा कि शिक्षा का भगवाकरण नहीं हो रहा है, जबकि 37 फीसदी लोगों का मानना था कि हाँ, शिक्षा का भगवाकरण हो रहा है.