कोरोना ने फिर से अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की आशंका के मद्देनजर बॉर्डर पर विशेष सावधानी बरती जा रही है .वहीं, पिछले 24 घंटों में राजस्थान में तीन हजार और गुजरात में एक हजार से कोरोना के केसेज सामने आए हैं. मध्य प्रदेश, एमपी और गुजरात का भी कोरोना से हाल काफी खस्ता है. शहर शहर कैसे टूटा कोरोना का कहर, देखें रिपोर्ट.
Coronavirus cases are surging again in all over the country. thousand of cases reported in Rajashthan, MP and Gujarat in last 24 hours. To know more, watch this report.