एक नेता ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वोट की चोरी कर रहा है. उनका दावा है कि उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं, जिसे उन्होंने 'एटम बम' बताया. उन्होंने कहा, "जो हमें मिला है वो एटम बॉम्ब है. मतलब एटम बॉम्ब है, फटेगा तो आप इलेक्शन कमीशन आपको दिखेगा नहीं हिंदुस्तान."