Platform Ticket Online: अक्सर लोग जानकारी के अभाव में आज भी प्लेटफॉर्म टिकट या फिर अनारक्षित टिकट (Unreserved Ticket) के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो जाते हैं. लेकिन आप इस सुविधा का लाभ अपने मोबाइल पर आसानी से उठा सकते हैं. UTS ऐप के जरिए यात्री रेलवे लाइन से कम से कम 20 मीटर दूर रहते हुए अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. आप ट्रेन पर सवार होकर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके लिए रेलवे ने जियो फेंसिंग की हुई है, ताकि लोग इस सुविधा का दुरुपयोग ना करें.