अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने दर्शकों को खूब हंसाया भी है. अब फिल्म रिलीज से पहले विवादों में घिर गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म थैंक गॉड के स्टार कास्ट अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. क्या आजादी के नाम पर धार्मिक भावनाएं आहत की जा सकती हैं? देखें ये रिपोर्ट.