scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई में BJP नेता सुल्ताना खान पर हमला, धारदार हथियार से दो अज्ञात लोगों ने किया अटैक

मुंबई में BJP नेता सुल्ताना खान पर हमला, धारदार हथियार से दो अज्ञात लोगों ने किया अटैक

मुंबई में बीजेपी नेता सुल्ताना खान पर धारदार हथियार से हमला हुआ है. वारदात रात करीब 11 बजे मीरा रोड पर हुई. दो अज्ञात लोगों ने मीरा रोड पर धारदार हथियार स हमला किया जिसमें वो घायल हो गई हैं. सुल्ताना खान बीजेपी महिला अल्पसंख्यक मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष हैं. फिलहाल पुलिस हमले की वजह और आरोपियों की तलाश में जुटी है. खान के साथ उनके पति भी थे जिन्होंने बताया कि रात करीब सवा 11 बजे वो अपनी पत्नी के साथ किसी डॉक्टर से मिलने जा रहे थे जब हमला किया गया. बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बीच सड़क उनकी कार रोककर उनपर हमला कर दिया और उनके पति के साथ गाली गलौज भी की.

BJP leader Sultana Khan has been attacked with a sharp weapon in Mumbai. Two unidentified people attacked Sultana on Mira Road at around 11 PM with sharp weapons. Miscreants also abused her husband. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement