पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जहां तमाम नेता टीएमसी (TMC) छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे थे वहीं अब विधानसभा चुनाव के बाद लोग टीएमसी की तरफ भाग रहे हैं. भाजपा के कई नेता टीएमसी में जा चुके हैं और अब एक और बड़ा झटका बीजेपी को लगा है. अब विष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. इससे पहले तन्मय टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. आजतक संवाददाता प्रेमा राजाराम ने तन्मय घोष से बात की है. तन्मय घोष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों में शामिल होने के लिए टीएमसी ज्वाइन किया हूं. देखें पूरी बातचीत.