scorecardresearch
 
Advertisement

Bipin Rawat Death: शहडोल में सैनिक स्कूल, जनवरी में मुलाकात, बिपिन रावत के साले ने बताई आखिरी बातचीत

Bipin Rawat Death: शहडोल में सैनिक स्कूल, जनवरी में मुलाकात, बिपिन रावत के साले ने बताई आखिरी बातचीत

CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस विपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत के भाई यशवर्धन सिंह ने कहा कि हमें हादसे की जानकारी बहुत देरी से लगी है. यशवर्धन सिंह बोले हमने वायु सेना से संपर्क किया और वायुसेना ने हमारी बहुत मदद की है. सेना अब हमे अपने साथ ही दिल्ली लेकर जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी मां को भी सेना दिल्ली ले जा रही है. यशवर्धन सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले उनसे बात हुई थी और उन्होंने कहा था कि 2012 से शहडोल नहीं आ पाया लेकिन जनवरी 2022 में जरूर आऊंगा. बता दें कि मध्य प्रदेश का शहडोल विपिन रावत का ससुराल है.

Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat had promised to visit Shahdol in Madhya Pradesh, from where his wife hailed, in January 2022, and also assured to take steps in setting up a 'sainik school' in the district, his relative said on Wednesday.

Advertisement
Advertisement