अमेरिका के पूर्व President Barack Obama की wife Michelle Obama Netflix पर अपने new show के साथ दस्तक देने जा रही हैं. Show का नाम Waffles + Mochi रखा गया है जो 16 मार्च से शुरू होगा. Show की बात करें तो ये एक Children food show होगा. शो के एपिसोड्स लगभग 20 मिनट्स के होंगे. Michelle Obama ने social media के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है.