बागेश्वर वाले बाबा का समर्थन कई वजहों से बढ़ रहा है. बाबा ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाया और अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की हुंकार भरी है. इस बयान पर उन्हें साधु-संतों का समर्थन भी मिलने लगा है. कथित दिव्य चमत्कार दिखाते-दिखाते अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के मिशन में जुट गए हैं.
Baba of Bageshwar raised the issue of conversion and talked about making India a Hindu nation. Now saints have started coming in support of Baba Dhirendra Shastri and his statement about the Hindu nation.