scorecardresearch
 
Advertisement

'लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं', देखें विवाद पर अदालतों की राय

'लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं', देखें विवाद पर अदालतों की राय

लाउडस्पीकर पर नमाज का मुद्दा देश में तेज होता जा रहा है. इस पर कई बार सुनवाई भी हुई है. कुछ लोग इसको बैन करने की मांग कर रहे हैं जबकि जो इसके समर्थन में हैं वो इसे इस्लाम का हिस्सा बता रहे हैं. कोर्ट ने कहा है कि लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं है. NALSAR विश्वविद्यालय के वीसी प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर लाउडस्पीकर से अजान इस्लाम का हिस्सा नहीं है तो लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा भी हिंदू समाज का हिस्सा नहीं है. तो अगर एक पर रोक लगती है तो दोनों पर लगनी चाहिए. प्रोफेसर ने कहा कि एक धर्म निरपेक्ष और मॉडर्न देश में बेहतर यही है कि धर्म घर तक ही रहे, उसका सार्वजानिक प्रदर्शन ना हो.

The court has said that azaan from a loudspeaker is not part of Islam. Faizan Mustafa, VC, NALSAR University, said that if azaan from a loudspeaker is not part of Islam, then Hanuman Chalisa on the loudspeaker is also not part of Hinduism. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement