scorecardresearch
 
Advertisement

'इस्लाम के 5 मूलभूत सिद्धांत में शामिल नहीं हिजाब,' बोले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

'इस्लाम के 5 मूलभूत सिद्धांत में शामिल नहीं हिजाब,' बोले केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

हिजाब का मुद्दा चुनावों के लिए एक राजनीतिक प्रयोग है. जिसका असर 10 मार्च को पता चलेगा. लेकिन इस मुद्दे पर हो रही राजनीति का असर तुरंत झेलना पड़ रहा है. देश के अलग-अलग इलाके हिजाब के नाम पर दहक रहे हैं. लोग गुस्से में उबल रहे हैं और ये एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है. अब इस मामले पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आजतक से खास बातचीत में हिजाब विवाद पर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि यह कोई विवाद नहीं है, बल्कि मुस्लिम युवतियों को उनके घरों की चार दीवारों में धकेलने की एक जान-बूझकर की गई साजिश है. साथ ही आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि इस्लाम के 5 मूलभूत सिद्धांत में हिजाब शामिल नहीं है. देखिए ये पूरी बातचीत.

Against the backdrop of a raging controversy over the ban on hijab in some education institutions in Karnataka, Kerala Governor Arif Mohammad Khan during the exclusive conversation with Aajtak, said the hijab is not intrinsic to the practice of Islam. Watch this video.

Advertisement
Advertisement