scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली पुलिस, फॉरेंसकि एक्सपर्ट, इंटेलिजेंस यूनिट, NIA, इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की चौतरफा जांच

दिल्ली पुलिस, फॉरेंसकि एक्सपर्ट, इंटेलिजेंस यूनिट, NIA, इजरायली दूतावास के बाहर धमाके की चौतरफा जांच

दिल्ली में अपने दूतावास के बाहर हुए धमाके पर इजरायल सख्त हो गया है. इजरायली जांच एजेंसी मोसाद ने पूरे हालात पर वहीं से चौकस नजरें बनाए रखी हैं. पहले तो इजरायल ने इसे आतंकी घटना करार दिया. उसके बाद भारत की जांच एजेंसी को मदद करने के लिए आज भारत आ सकती है इजरायल की जांच एजेंसी. उधर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बम में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल का अंदेशा है. छोटे छोटे बॉल बेयरिंग भी इस्तेमाल किए गए हैं. Soft Drink की केन के कुछ टुकड़े मिले हैं. शक है इसके जरिये विस्फोटक तैयार हुआ. साथ ही मौके से मिली चिट्ठी लिफाफे और दूसरे संदिग्ध वस्तुओं के सहारे भी एजेंसियां साजिश के सुराग तलाश रही हैं. हालात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल दौरे को टाल दिया है और देश में सुरक्षा को कड़ी कर दी गई है. देखें

Advertisement
Advertisement