scorecardresearch
 
Advertisement

रेड में बरामद इन सबूतों के तहत PFI पर एक्शन, देखें क्या-क्या मिला

रेड में बरामद इन सबूतों के तहत PFI पर एक्शन, देखें क्या-क्या मिला

सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी पीएफआई और उसके आठ सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है. पीएफआई पर बैन की मांग पिछले कुछ समय से लगातार हो रही थी. पांच दिन के भीतर दो देशव्यापी छापों में आतंकी कनेक्शन और देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के बड़े सबूत मिलने के बाद से बैन की इसकी संभावना तेज हो गई थी और आज गृह मंत्रालय ने पीएफआई और इसके आठ सहयोगी संगठनों पर बैन लगाने का फरमान जारी कर दिया.

A day after raids and a slew of arrests, the Popular Front of India (PFI) and its affiliate organisations have been declared "unlawful" with immediate effect. The ban on the radical outfit and its associated fronts has been imposed for a period of five years.

Advertisement
Advertisement