फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद चर्चा में आया कश्मीर का आंतकी बिट्टा कराटे या कहें की फारूक अहमद डार एक बार फिर सलाखों के पीछे जा सकता है. कश्मीर पंडित सतीष टिक्कू के परिजनों ने कोर्ट से बिट्टा कराटे पर केस दोबारा खोलने की मांग की है. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. 31 साल बाद बिट्टा कराटे की केस फाइल दोबारा खोली जाएगी. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात बिट्टा कराटे की. बिट्टा कराटे कहां है? बिट्टा कराटे पर कितने केस चल रहे हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर का ये वीडियो.