scorecardresearch
 

विशिष्ट सेवा के लिए मिला राष्ट्रपति पदक, कई सफल ऑपरेशन... कौन थे ICG के डीजी राकेश पाल

अपने 34 साल से अधिक के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. राकेश पाल को ICG के जहाजों की सभी कैटेगरी- आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03 की कमान संभालने का भी अनुभव था.

Advertisement
X
राकेश पाल (फाइल फोटो)
राकेश पाल (फाइल फोटो)

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक (DG) राकेश पाल का चेन्नई में हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया.  उन्होंने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें रविवार को राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि राकेश पाल को जुलाई 2023 में भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व स्टूडेंट थे. वह जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में शामिल हुए थे.

राकेश पाल ने कोच्चि में भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य में गनरी और हथियार प्रणाली में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स किया था. राकेश पाल को ICG के पहले गनर होने का सम्मान प्राप्त था.

अपने 34 साल से अधिक के करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था. इनमें प्रमुख रूप से गांधीनगर में कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), नई दिल्ली में तटरक्षक मुख्यालय में उप महानिदेशक (नीति और योजना) और अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक का पद शामिल है. इसके अलावा उन्होंने नई दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय में निदेशक (इन्फ्रा और वर्क्स) और प्रिंसिपल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) जैसे कई प्रतिष्ठित पदों को संभाला.

राकेश पाल को ICG के जहाजों की सभी कैटेगरी- आईसीजीएस समर्थ, आईसीजीएस विजित, आईसीजीएस सुचेता कृपलानी, आईसीजीएस अहिल्याबाई और आईसीजीएस सी-03 की कमान संभालने का भी अनुभव था. उन्होंने गुजरात में अग्रिम क्षेत्र के 2 कोस्ट गार्ड बेस- ओखा और वडिनार की भी कमान संभाली थी. फरवरी 2022 में उन्हें एडिशनल डायरेक्टर जनरल के पद पर प्रमोट किया गया था और नई दिल्ली में कोस्ट गार्ड हेडक्वार्टरस में अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था. 

Advertisement

फरवरी 2023 में राकेश पाल को महानिदेशक तटरक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. उनकी देखरेख में कई बड़े ऑपरेशन और अभ्यास सफलतापूर्वक पूरे किए गए, जिनमें करोड़ों रुपये के ड्रग्स और सोने की जब्ती, भयंकर चक्रवाती तूफान के दौरान नाविकों का रेस्क्यू, विदेशी तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभ्यास, एंटी-पोचिंग ऑपरेशन, साइक्लोन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान मानवीय सहायता और कोस्टल सिक्योरिटी अभ्यास शामिल हैं.  राकेश पाल को वर्ष 2013 में तटरक्षक पदक (TM) और वर्ष 2018 में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति तटरक्षक पदक (PTM) से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement