scorecardresearch
 
Advertisement

Today Weather Updates: दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू, एनसीआर में भी बरसे बादल, देखें ताजा मौसम अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जुलाई 2021, 5:00 PM IST

Weather Forecast Today Updates: दिल्ली-मुंबई समेत देश कई राज्यों में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. मुंबई में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद आज भी झमाझम बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा में भी बारिश के आसार हैं. पहाड़ी इलाकों में भी बारिश के कारण तबाही के मंजर दिख रहे हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में नदियों में तेज बहाव से होने वाली तबाही के साथ-साथ लोगों को पहाड़ों के टूटकर गिरने का डर सता रहा है.

Weather forecast today 20 July: मौसम की जानकारी Weather forecast today 20 July: मौसम की जानकारी

IMD Monsoon Rain Updates, Weather Forecast: देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसूनी बारिश (Monsoon Rain) का दौर जारी है. इस बारिश से उत्तर भारत के राज्यों में उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन साथ ही भारी बारिश के कारण लोगों का जीना भी मुहाल हो गया है. यूपी-बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों को मजबूरन घर छोड़ सुरक्षित स्थानों के लिए पलायन करना पड़ा है. वहीं, बड़ी मात्रा में फसल को भी नुकसान पहुंचा है. इधर, गुरुग्राम और मुंबई (Heavy rain in Mumbai) में इमारतों के गिरने से कई लोगों की मौत हुई है. तो पहाड़ी इलाकों में बाढ़ के कारण कई घर तबाह हो गए हैं. मौसम विभाग (Weather forecast today) ने अगले 24 घंटों में दिल्ली, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उत्तर-पूर्व के राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना (IMD Rain Alert) जताई है.

5:00 PM (4 वर्ष पहले)

अगले 2 घंटों में इन इलाकों में होगी बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

अगले 2 घंटों के दौरान हस्तिनापुर, चांदपुर सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, कटरौली, गुरुमुखेश्वर, मुरादाबाद, अमरोहा (यूपी) और आसपास के इलाकों में बारिश होगी. इसके अलावा दिल्ली, झज्जर, भिवानी, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, यमुनानगर, गुरुग्राम, फरीदाबाद बल्लभगढ़, नरवाना, राजौंद, बरवाला, बावल, असद के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली के पश्चिमी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. इन इलाकों में नजफगढ़, छावला, बिजवासन, महिपालपुर, पालम, उत्तम नगर शामिल हैं.

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी के एटा में भारी बारिश के बाद जलभराव

Posted by :- Ajit Tiwari
2:00 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में बढ़ा यमुना का जलस्तर

Posted by :- Ajit Tiwari

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में भारी बारिश के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के वजीराबाद इलाके में युमना पूरे उफान पर है. 

Advertisement
1:58 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली: घरों में घुसा पानी

Posted by :- Ajit Tiwari

राजधानी के नांगलोई इलाके में भारी बारिश के बाद हालत खराब हो गए हैं. लोगों को बरसात के पानी के भर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

22 जुलाई तक यूपी में जारी रहेगी बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 22 जुलाई तक प्रदेश में बदली-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर और पश्चिमी जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश हुई. पश्चिम में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है. राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाके में भी मानसूनी बादल छाए हुए हैं.

11:53 AM (4 वर्ष पहले)

भारत के किन जिलों में होगी बारिश?

Posted by :- Ajit Tiwari
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जिलों के आधार पर अनुमान जारी किया है.
10:47 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के बॉर्डर पर जाम, देखें वीडियो

Posted by :- Ajit Tiwari
10:30 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में बारिश, सूरत में हालत खराब

Posted by :- Ajit Tiwari

गुजरात में लगातार तेज बारिश हो रही है. सूरत में हालात खराब है. सणिया हेमद गांव पूरी तरह टापू बन गया है. जब यहां से एक 50-60 यात्रियों से भरा लग्जरी बस गुजरी तो निकल नहीं पाई और पानी में बुरी तरह से फंस गई. कई घंटों तक बस के यात्री पानी के बीच खड़ी बस में फंसे रहे. बाद में गांव वालों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को सैलाब के बीच से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

वलसाड का भी हाल बेहाल नजर आया. बारिश में पूरा शहर डूबा है. सड़कों पर पानी ही पानी है. लोग कमर पानी में चलने को मजबूर हो गए हैं. निचले इलाकों में कई घर आधे-आधे डूब गए हैं. घरों के अंदर भी पानी ने घुसपैठ कर ली है, दुकानों में भी पानी भर गया है.

Advertisement
10:21 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम

Posted by :- Ajit Tiwari

बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर में जाम की समस्या आम हो गई है. अभी दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा है.

9:47 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी

Posted by :- Ajit Tiwari
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू में कई जगह जलभराव

Posted by :- Ajit Tiwari
9:45 AM (4 वर्ष पहले)

अमृतसर में छाए रहेंगे बादल

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब के अमृतसर में आज सुबह ​बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होगी.

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

अगले कुछ घंटों में दिल्ली में बारिश!

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले 2 घंटे के दौरान पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, लाल किला, ITO, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, दिल्ली कैंट, लोदी रोड, सफदरजंग, आर. के. पुरम, छतरपुर सहित दिल्ली के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

Advertisement
9:42 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी के इन इलाकों में बरसेंगे बादल

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों (अमरोहा, नरोरा, देबाई, शिकारपुर, पहासू, टूंडला, एटा, जलेसर, सादाबाद, सिकंदर राव, हाथरस, आगरा) में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी. 

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में इन इलाकों में होगी बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली और हरियाणा में बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने राडार मैप जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली और हरियाणा के किन इलाकों में बारिश होगी.

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

गुरुग्राम: अंडरपास में डूबा एक व्यक्ति

Posted by :- Ajit Tiwari

गुरुग्राम के अंडरपास में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में डूबी कारें

Posted by :- Ajit Tiwari

भारी बारिश के बाद मुंबई में बीएमसी की पार्किंग में खड़ी कारें डूब गईं.

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी, हरियाणा और एनसीआर में बारिश की संभावना

Posted by :- Ajit Tiwari

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज एनसीआर (गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन AF स्टेशन, गाजियाबाद, नोएडा), हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी.

Advertisement
Advertisement